कोरोना वायरस के चलते लंबी दूरी की 23 ट्रेनें रद्द, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित

flight
अभिनय आकाश । Mar 17 2020 7:39PM

सेंट्रल रेलवे ने मुंबई में दूसरे शहर से आनेवाली 23 ट्रेनों को रद्द किया है जिनमें राजधानी एक्सप्रेस और दूरंतों एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने कहा कि मध्य रेलवे ने 23 ट्रेनों को कोविड-19 के एहतियाती उपायों और सीटें खाली रहने की वजह से रद्द किया।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले की वजह से लोग लगातार यात्रा करने से बच रहे हैं। इन सब के बीच GoAir ने 17 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने निलंबित कर दी है। वहीं सेंट्रल रेलवे ने 23 ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने कहा कि मध्य रेलवे ने 23 ट्रेनों को कोविड-19 के एहतियाती उपायों और सीटें खाली रहने की वजह से रद्द किया।

इसे भी पढ़ें: सार्क से जी20 देशों को न्योता तक, 5 बड़े फैसले से भारत बना दुनिया का बड़ा भाई

सेंट्रल रेलवे ने मुंबई में दूसरे शहर से आनेवाली 23 ट्रेनों को रद्द किया है जिनमें राजधानी एक्सप्रेस और दूरंतों एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं।

  • 11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस 18.3.2020 से 30.3.2020 तक
  • 11201 एलटीटी-अजनी एक्सप्रेस 23.3.2020 से 30.3.2020 तक
  • 11202 अजनी-एलटीटी एक्सप्रेस 20.3.2020 से 27.3.2020 तक11205 एलटीटी-निजामाबाद एक्सप्रेस 21.3.2020 से 28.3.2020 तक
  • 11206 निजामाबाद-एलटीटी एक्सप्रेस 22.3.2020 से 29.3.2020 तक
  • 22135/22136 नागपुर-रीवा एक्सप्रेस 25.3.2020 तक
  • 11401 मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस 23.3.2020 से 1.4.2020 तक

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़