चक्रवात ‘बुलबुल’: मोदी ने मौजूदा स्थिति जानने के लिए ममता बनर्जी से की बात

cyclone-bulbul--modi-talks-to-mamata-banerjee-to-know-the-current-situation
[email protected] । Nov 10 2019 11:16AM

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने चक्रवात ‘बुलबुल’ के कारण उत्पन्न हुई स्थिति पर ममता बनर्जी से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि केन्द्र द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं हर किसी की सुरक्षा और तंदुरुस्ती की कामना करता हूं।

नयी दिल्ली। चक्रवात ‘बुलबुल’ के कोलकाता पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मौजूदा स्थिति जानने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की और आपदा की इस घड़ी में राज्य को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया। चक्रवात ‘बुलबुल’ ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में दस्तक दी थी। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के पूर्वी हिस्सों में चक्रवात की स्थिति और भारी बारिश के मद्देनजर उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा की।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने चक्रवात ‘बुलबुल’ के कारण उत्पन्न हुई स्थिति पर ममता बनर्जी से भी बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं हर किसी की सुरक्षा और तंदुरुस्ती की कामना करता हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़