कोविड-19 : सकारात्मक मीडिया और समाज विषय एमसीयू में 05 जुलाई को राष्ट्रीय वेबिनार
यह आयोजन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, जनसंचार एवम पत्रकारिता विभाग (कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय, जलगांव) तथा मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति, इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है।
भोपाल। कोविड-19 का प्रकोप सारे विश्व में थम नहीं रहा है। ऐसी स्थिति में समाज को जागरूक करने एवं उसके प्रबोधन में मीडिया की जवाबदेही और भूमिका पर मंथन करने के लिए 05 जुलाई को सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, जनसंचार एवम पत्रकारिता विभाग (कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय, जलगांव) तथा मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति, इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में पन्द्रह दिवसीय किल-कोरोना अभियान का शुभारंभ
‘कोविड-19 : सकारात्मक मीडिया और समाज’ विषय पर आयोजित इस वेबिनार के प्रथम सत्र में एमसीयू के डीन अकादमिक प्रो. पवित्र श्रीवास्तव मुख्य वक्ता होंगे। इस सत्र को वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रकाश दुबे, श्री कीर्ति राणा, डॉ. विश्वेश ठाकरे, श्रीमती प्रियंका क्वेश्चन और डॉ. संदीप पुरोहित संबोधित करेंगे। दूसरे सत्र का शुभारम्भ कुलपति प्रो. संजय द्विवेदी करेंगे। इस सत्र में मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति के राष्ट्रीय संयोजक प्रो. कमल दीक्षित, राष्ट्रीय सचिव डॉ. रीना, कवित्री बहिणाबाई चौधरी, उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधीर मटकर, मीडिया शिक्षक प्रो. संजीव भानावत और वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रवीण दुबे विचार व्यक्त करेंगे।
वही 5 जुलाई को ही सुबह 11:30 को ‘कोविड-19 की रोकथाम और नियंत्रण पर सर्वोत्तम अभ्यास और जानकारी’ विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया है। देश में अन-लॉकिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है, ऐसे में लोग कैसे कोरोना वायरस से बचें, इस सन्दर्भ में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर अपना व्याख्यान देंगे।
अन्य न्यूज़