केरल और महाराष्ट्र में कोरोना वायररस के बढ़े केस, 24 घंटे में दोनों राज्यों में 21,000 से ज्यादा नये केस

Corona virus

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,992 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 200 लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान राज्य में 10,458 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,992 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 200 लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान राज्य में 10,458 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 61,40,968 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और 1,25,034 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

देश में एक दिन में कोविड-19 के 42,766 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 3,07,95,716 हुए वहीं,1206 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 4,07,145 हुई।  देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 4,55,033 हुई ।देश का सक्रिय केसलोएड अब 4,55,033 है। वर्तमान सक्रिय मामले भारत में संचयी कोविड -19 मामलों का 1.48 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 3,694 की गिरावट आई है।

इसे भी पढ़ें: खाद्य कूटनीति: भारतीय पूर्वोत्तर के राज्य शेख हसीना को अनानास, शहद और मसाले भेजेंगे

उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 10,458 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में अभी तक 59,00,440 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल 1,12,231 लोग राज्य में उपचाराधीन हैं। महाराष्ट्र में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 96.08 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़