कोरोना की रफ्तार में आ रही है कमी? R-value में आई बड़ी गिरावट, 24 घंटे में 2,58,089 नए मामले

coronavirus
रेनू तिवारी । Jan 17 2022 9:44AM

भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,58,089 नए कोरोना वायरस संंक्रमण के मामले दर्ज किए हैं। कल की तुलना में 13,113 कम है वहीं एक दिन में कोरोना वायरस से 385 लोगों की मौत हुई है वहीं 1,51,740 ठीक हुए हैं।

भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,58,089 नए कोरोना वायरस संंक्रमण के मामले दर्ज किए हैं। कल की तुलना में 13,113 कम है वहीं एक दिन में कोरोना वायरस से 385 लोगों की मौत हुई है वहीं 1,51,740 ठीक हुए हैं। कोरोना के नये वेरियंट ओमीक्रॉन के मामले  8,209 हो गये हैं, जो पिछले दिन की तुलना में 6.02% अधिक है। सकारात्मकता दर अब 19.65% है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटिश पुलिस ने टेक्सास उपासना स्थल गतिरोध मामले में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया

 भारत का सक्रिय केसलोएड वर्तमान में 16,56,341 है। पिछले 24 घंटों में 1,51,740 रिकवरी दर्ज की गई, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,52,37,461 हो गई, भारत की रिकवरी दर अब 94.27% है।

इसे भी पढ़ें: अपनी बीवी से दोस्त के संबन्धों का पता चला तो कर दी हत्या

 टीकाकरण के मोर्चे पर, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 157.20 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। परीक्षण अभी भी फोकस में है। पिछले 24 घंटों में 13,13,444 परीक्षणों के साथ अब तक कुल 70.37 करोड़ परीक्षण किए गए हैं।

भारत का 'आर-वैल्यू', जो बताता है कि कोविड-19 कितनी तेजी से फैल रहा है, 7 जनवरी से 13 जनवरी के बीच घटकर 2.2 रह गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़