ब्रिटिश पुलिस ने टेक्सास उपासना स्थल गतिरोध मामले में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया

British police

इंग्लैंड में पुलिस ने रविवार को कहा कि उन्होंने अमेरिका के टेक्सास में एक उपासना स्थल में 10 घंटे तक चले गतिरोध के दौरान एक सशस्त्र ब्रिटिश नागरिक द्वारा चार लोगों को बंधक बनाकर रखने के मामले में दो किशोरों को हिरासत में लिया है।

कोलीविले (अमेरिका)। इंग्लैंड में पुलिस ने रविवार को कहा कि उन्होंने अमेरिका के टेक्सास में एक उपासना स्थल में 10 घंटे तक चले गतिरोध के दौरान एक सशस्त्र ब्रिटिश नागरिक द्वारा चार लोगों को बंधक बनाकर रखने के मामले में दो किशोरों को हिरासत में लिया है। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने संदिग्धों के नाम और उन्हें आरोपों का सामना करना होगा या नहीं, इस बारे में जानकारी नहीं दी। उन्होंने संदिग्धों की पहचान नाबालिगों के तौर पर की है, जिन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मणिपुर इकाई के उपाध्यक्ष ने पद से इस्तीफा दिया

डालास के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की प्रवक्ता केटी चाउमोंट ने सभी सवाल मैनचेस्टर में पुलिस से करने को कहा। गौरतलब है कि अमेरिका के टेक्सास में यहूदियों के एक पूजा स्थल में बंधक बनाए गए चार लोगों को कई घंटे के गतिरोध के बाद शनिवार रात रिहा करा लिया गया था। इस दौरान सुरक्षाबलों की गोलीबारी में मारे गए संदिग्ध की पहचान ब्रितानी नागरिक मलिक फैसल अकरम (44) के रूप में हुई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़