महाराष्ट्र में कोरोना की आंधी, कोविड-19 के 466 नए मामले, कुल संख्या 4,666 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 20 2020 10:49PM
बीएमसी ने कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस के 155 और मामले मिलने के बाद यहां कुल मामले 3000 के पार पहुंचे, सात और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 138 हुई
मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 466 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 4,666 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बीएमसी ने कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस के 155 और मामले मिलने के बाद यहां कुल मामले 3000 के पार पहुंचे, सात और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 138 हुई।
अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से आज नौ लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक 232 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मरे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 572 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।466 new COVID-19 cases & 9 deaths reported in Maharashtra till 6 PM today, taking total number of cases to 4666 & deaths to 232 in the State. With 65 patients being discharged from hospitals today, number of cured patients stands at 572: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/h8gjiY0Jb2
— ANI (@ANI) April 20, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़