असम में कोरोना के मामले बढ़ कर 15,536 हुए, अब तक कुल 36 लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 11 2020 9:32PM
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह जिस मरीज की मौत हुई, उसे किडनी की बीमारी थी। उसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।
गुवाहाटी। असम में कोविड-19 से शनिवार को एक और मरीज की मौत होने के साथ कुल मृतक संख्या 36 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के मामले बढ़ कर 15,536 हो गये हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह जिस मरीज की मौत हुई, उसे किडनी की बीमारी थी। उसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इस हफ्ते राज्य में 22 मरीजों की मौत होने के साथ इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 36 हो गई है।
मंत्री ने शनिवार को संवाददातओं से कहा कि राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर राष्ट्रीय दर 2.69 प्रतिशत की तुलना में महज 0.23 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल इलाजरत मामले 5,650 है। मामलों के दोगुना होने की दर 16 दिन से घट कर अब 11 दिन हो गई है, जो ‘‘हमारे लिये अच्छा संकेत नहीं’’ है। राज्य में 9,848 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।📌Alert ~ 936 new #COVID ve+ cases in Assam, 521 in Guwahati alone.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 10, 2020
Times are trying, indeed. With vigilance, precautions & care, we shall overcome.
↗️Total cases 15536
↗️Recovered 9848
↗️Active cases 5650
↗️Deaths 35
11:55 PM/July 10/ Day's total 936#AssamCovidCount pic.twitter.com/FZ1HRdqqff
इसे भी पढ़ें: असम में कोविड-19 से पांच और मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या 32 हुई, अब तक 14,600 व्यक्ति संक्रमित
इस बीच, एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य के सदिया से भाजपा विधायक बोलिन चेतिया के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संक्रमित होने वाले राज्य के वह तीसरे विधायक हैं। उन्हें तिनसुकिया सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़