असम में कोविड-19 से पांच और मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या 32 हुई, अब तक 14,600 व्यक्ति संक्रमित
असम में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 32 हो गई है जिनमें से 18 लोगों की मौत पिछले चार दिनों में हुई है।
गुवाहाटी। असम में कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत के साथ ही, कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने लोगों की संख्या 32 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को बताया कि चार मरीजों की मौत गौहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में हुई जबकि एक व्यक्ति की मौत आईआईटी-गुवाहाटी में स्थापित कोविड-19 केंद्र में हुई। सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘यह सूचित करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि जीएमसीएच के आईसीयू में भर्ती चार कोविड मरीज रखल देब (42), रमेश कायस्थ (68), सुखमय भौमिक (72) और श्रीमती अराही बरुआ सैकिया (70) की संक्रमण से मौत हो गई है।’’
इसे भी पढ़ें: मिजोरम सरकार ने किसानों के लिए जारी किया ऐप, कृषि मंत्री ने कहा- मुश्किलों को कम करने की कर रहे पूरी कोशिश
उन्होंने कहा, ‘‘बहुत भारी मन से आपको सूचित किया जाता है कि हरेश्वर नाथ (53) की आईआईटीजी कोविड देखभाल केंद्र में मौत हो गई। उनमें बीमारी के लक्षण नहीं थे और कोई अन्य बीमारी भी नहीं थी। कुछ ही घंटों में उनके ऑक्सीजन का स्तर गिरकर 90 पर पहुंच गया और वह बेहोश हो गए। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’ इन लोगों की मौत के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 32 हो गई है जिनमें से 18 लोगों की मौत पिछले चार दिनों में हुई है। असम में कोरोना वायरस के कुल 14,600 मामले सामने आए हैं जिनमें से 5,700 मामले केवल गुवाहाटी से सामने आए।
Very sad to inform that four #COVID patients - Sri Rakhal Deb (42), Sri Ramesh Kayastha (68), Sri Sukhamay Bhowmik (72), Smt Arahi Baruah Saikia (70); admitted at GMCH ICU succumbed to the infection.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 10, 2020
My heartfelt condolences to their families.
अन्य न्यूज़