एमपी में कोरोना हुआ बेकाबू, CM शिवराज लेंगे समीक्षा बैठक

Corona in mp
सुयश भट्ट । Jan 10 2022 12:48PM

प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले इंदौर में दर्ज किए गए। इंदौर में 695 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। जबकि ग्वालियर में कोरोना के 328 मामले सामने आए। संक्रमित पाए गए मरीजों में JAH अस्पताल के 7 डॉक्टर भी शामिल हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। भोपाल और इंदौर कोरोना के हॉटस्पॉट बन गए हैं। रविवार को भोपाल में कोरोना के 489 मामले दर्ज किए गए। वहीं पूर्व सांसद आलोक संजर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। 

दरअसल आलोक संजर वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे। लेकिन इसके बावजूद वे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना काल में दूसरी मर्तबा आलोक संजर संक्रमण की चपेट में आए हैं। इससे पहले सितंबर 2020 में भी वे कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। 

इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक आज, उम्मीदवारों के नाम पर हो सकती है चर्चा 

आपको बता दें कि प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले इंदौर में दर्ज किए गए। इंदौर में 695 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। जबकि ग्वालियर में कोरोना के 328 मामले सामने आए। संक्रमित पाए गए मरीजों में JAH अस्पताल के 7 डॉक्टर भी शामिल हैं। वहीं एडीजे कोर्ट के एक न्यायाधीश की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

वहीं जबलपुर में रविवार को कोरोना के 192 मामले दर्ज किए गए। जबलपुर में लगातार बढ़ते कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए RSS ने 16 जनवरी को होने वाले अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। जबलपुर के बाद सबसे अधिक मामले सागर में दर्ज किए गए।

इसे भी पढ़ें:मुंबई के घाटकोपर इलाके में गैस रिसाव, एक की मौत; दो अन्य घायल 

बताया जा रहा है कि प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3 बजे कोरोना को लेकर बैठक करेंगे। बैठक में मंत्री, सभी कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर, आईजी, प्रभारी अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसमें प्रदेश स्तर पर बढ़ते संक्रमण की समीक्षा की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़