भोपाल में बेलगाम हुआ कोरोना, बनाए जा रहे है कंटेनमेंट जोन

Micro contentment zone in bhopal
सुयश भट्ट । Jan 10 2022 1:12PM

ये माइक्रो कंटेनमेंट उन इलाकों में बनाए जा रहे हैं, जहां लाइन से 2 या 2 से अधिक घरों में पॉजिटिव केस हैं। इसमें घरों के आसपास बेरिकेडिंग की गई है। स्वास्थ्य और प्रशासनिक टीमें यहां पहुंचकर संक्रमितों का हाल-चाल जान रही है।

भोपाल। भोपाल में कोरोना बेकाबू हो रहा है। बीते 4 दिनों में 1500 से ज्यादा केस आ चुके हैं। जिसके बाद कंटेनमेंट का दौर फिर लौट आया है। सबसे बड़े हॉट स्पॉट कोलार में 17 माइक्रो कंटेनमेंट बन चुके हैं जबकि TT नगर, सिटी और गोविंदपुरा में भी घरों के आसपास बैरिकेडिंग की गई है।

बताया जा रहा है कि ये माइक्रो कंटेनमेंट उन इलाकों में बनाए जा रहे हैं, जहां लाइन से 2 या 2 से अधिक घरों में पॉजिटिव केस हैं। इसमें घरों के आसपास बेरिकेडिंग की गई है। स्वास्थ्य और प्रशासनिक टीमें यहां पहुंचकर संक्रमितों का हाल-चाल जान रही है।

इसे भी पढ़ें:एमपी में कोरोना हुआ बेकाबू, CM शिवराज लेंगे समीक्षा बैठक 

आपको बता दें कि भोपाल में एक्टिव केस बढ़कर 1500 के पार हो गए हैं। इनमें से 40% से अधिक मामले कोलार इलाके के हैं। रोज आने वाली लिस्ट में करीब आधे संक्रमित कोलार के इलाकों से ही हैं। और यही कारण है कि यहां सबसे ज्यादा कंटेनमेंट बनाने की नौबत बन रही है।

इसी कड़ी में गोविंदपुरा और बैरागढ़ भी बड़े हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं। यहां 200 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। कुछ जगह माइक्रो कंटेनमेंट बना दिए गए हैं। जानकारी मिली है कि सोमवार को 10 से ज्यादा कंटेनमेंट और बनेंगे।

इसे भी पढ़ें:रैली बैन पर बोले रामगोपाल यादव- विपक्ष को मीडिया दिखाता नहीं, अखिलेश की रैलियों से घबरा गई सरकार 

दरअसल कोरोना की दुरसी लहर के दौरान भी कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे। उस समय संक्रमित घरों से बाहर घूमते मिले थे। इसके चलते संक्रमण फैला था और एक संक्रमित के संपर्क में आने से अन्य कई लोग भी संक्रमित हो गए थे।  अब तक 30 से ज्यादा माइक्रो कंटेनमेंट बनाए जा चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़