JNU में रामनवमी पूजा और नॉन वेज खाने को लेकर विवाद, जानिए क्यों हुई हिंसक झड़प?

JNU
निधि अविनाश । Apr 11 2022 9:27AM

विवाद कावेरी हॉस्टल में रामनवमी की पूजा और हॉस्टल में नॉनवेज परोसने को लेकर हुआ। पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और फिर जब बात बढ़ने लगी तो दोनों ही पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गया। इसमें दोनों ही पक्षों के कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं।

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में रविवार को छात्र संगठन एबीवीपी और लेफ्ट कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हो गई।यूनिवर्सिटी के कावेरी हॉस्टल में हुई इस झड़प में दोनों संगठनों के छात्रों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, पूरा विवाद रामनवमी की पूजा के दिन केवल नॉनवेज खाने को लेकर हुआ। इस हिंसक झड़प के बाद कैंपस के गेट को बंद कर दिया गया है। वहीं पुलिस के अनुसार, स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है और घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है। पुलिस ने कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कारवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने बताया है कि इस हिंसक झड़प में 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस ने आगे बताया कि लेफ्ट विंग का आरोप है कि एबीवीपी के छात्रों ने नॉनवेज खाना खाने को लेकर छात्रों के साथ मारपीट की। वहीं एबीवीपी का आरोप है कि लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने रामनवमी मकी पूजा का विरोध किया और मारपीट करने लगे।

क्या है पूरा विवाद

बताया जा रहा है कि यह विवाद कावेरी हॉस्टल में रामनवमी की पूजा और हॉस्टल में नॉनवेज परोसने को लेकर हुआ। पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और फिर जब बात बढ़ने लगी तो दोनों ही पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गया। इसमें दोनों ही पक्षों के कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। लेफ्ट विंग छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कावेरी हॉस्टल में कुछ छात्र नॉनवेज खा रहे थे और तभी एबीवीपी कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और विरोध करना शुरू कर दिया। इशके बाज लेफ्ट छात्रों पर हमला करने लग गए जिसमें कई छात्र घायल हो गए।वहीं एबीवीपी का आरोप है कि लेफ्ट विंग ने पूजा का विरोध किया था। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि रामनवमी में छात्रों ने कावेरी हॉस्टल में हवन और पूजा रखी थी। इसमें जेएनयू कैंपस से सभी छात्र आए थे। कुछ मुस्लिम छात्र भी कावेरी हॉस्टल में इफ्तार पार्टी कर रहे थए। शांति थी और सबकुछ अच्छे से चल रहा था तभी कुछ लेफ्ट चके छात्र आकर कहने लगे कि जेनएयू में पूजा हवन नहीं होगा और विरोध करने लगे। मरापीट में कई छात्र घायल हो गए। नॉनेवेज खाने को लेकर एबीवीपी ने कहा कि कावेरी हॉस्टल में रोज नॉनवेज खाना बनता है और हर छात्र की अपनी मर्जी है कि वह खाए और न खाए। 

इसे भी पढ़ें: हड़ताली कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा, एमवीए सरकार को अस्थिर करने के प्रयास जारी: पवार

शिकायत दर्ज 

दिल्ली पुलिस कोअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों के खिलाफ वामपंथी छात्रों की शिकायत मिली।डीसीपी साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट ने कहा कि आईपीसी की धारा 323/341/509/506/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि एबीवीपी के छात्र भी शिकायत दर्ज कराएंगे। पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) ने जेएनयू परिसर में एबीवीपी द्वारा कथित हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया और दोपहर 2 बजे दिल्ली पुलिस मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करेंगे। ट्विटर पर आइसा आधिकारिक हैंडल ने कहा, जेएनयू कैंपस में एबीवीपी की हिंसा के खिलाफ! छात्रों पर हमला किया गया, महिलाओं को परेशान किया गया, मुस्लिम विक्रेताओं को बदनाम किया गया, सभी खाने के नवरात्रि के नाम पर! त्योहारों पर सांप्रदायिक नफरत के आरएसएस-भाजपा के एजेंडे को खारिज करें! शामिल हों! दिल्ली पुलिस मुख्यालय में विरोध! 11 अप्रैल, दोपहर 2 बजे।" दूसरी ओर, एबीवीपी ने आरोप लगाया कि वामपंथी छात्रों ने उनके रामनवमी पूजन को बाधित किया था। एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थ यादव ने ट्विटर पर इसे 'वामपंथियों की साजिश' करार दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़