कांग्रेस का शिवराज सरकार से सवाल पौधारोपण पर 350 करोड़ खर्च तो जंगल क्यों घटे
दिनेश शुक्ल । Jun 5 2021 8:09PM
उन्होंने कहा कि पूरी भाजपा केवल तस्वीरें खिंचवाने के अवसर ढूंढती रहती है और पौधा लगाना भी उनके लिए गंभीर विषय नहीं बल्कि एक फोटो अपॉर्चुनिटी है आखिर मुख्यमंत्री जी की इस मुहिम को उनकी कैबिनेट ने समर्थन क्यों नहीं दिया?
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदेश में जंगल क्षेत्रों के घटने को चिंताजनक बताया है। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए सरकार से पूछा है कि 350 करोड़ रूपया वृक्षारोपण अभियानों पर खर्च करने के बावजूद भी प्रदेश का जंगल क्यों घट गया है ? कहां गए वह छ: करोड़ पेड़ जो नर्मदा के किनारे रोपे गए थे ? उनमें से कितने पेड़ जीवित हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए एक दिन में एक करोड़ पौधे लगाए गए थे, वह पौधे कहां हैं? वे वृक्ष क्यों नहीं बन पाए?
इसे भी पढ़ें: युवती को दे रहा था वीडियो वायरल करने की धमकी, परिजनों ने मुहल्ले में निकाल जुलूश
भूपेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रोज एक पौधा रोपते हुए अपनी फोटो छपवाते हैं। मगर तीन महीनों से चल रही इस फोटो अपारचुनिटि में उनकी सरकार के किसी भी मंत्री ने पौधे लगवाने की फोटो नहीं खिंचवाई। सरकार को यह जवाब देना चाहिए कि क्या उनकी कैबिनेट वृक्षारोपण के इस फोटोजनिक नवाचार को स्वीकार नहीं करती है? कांग्रेस नेता ने कहा कि राजधानी भोपाल में लाखों पेड़ क्यों काट दिए गए? इनके जवाब विश्व पर्यावरण दिवस पर जरूर आने चाहिए।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में पौधा लगाने पर ही मिलेगी बिल्डिंग परमिशन : मुख्यमंत्री चौहान
उन्होंने कहा कि पूरी भाजपा केवल तस्वीरें खिंचवाने के अवसर ढूंढती रहती है और पौधा लगाना भी उनके लिए गंभीर विषय नहीं बल्कि एक फोटो अपॉर्चुनिटी है आखिर मुख्यमंत्री जी की इस मुहिम को उनकी कैबिनेट ने समर्थन क्यों नहीं दिया? 17 साल में जंगल क्यों सिकुड़ गए? डेंसिफिकेशन के नाम पर काटे गए लाखों वृक्ष की लकड़ी कहां गई? एमपी वांट्स टू नो ? जबाब दे सरकार।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़