समय कम, मेहनत और ईमानदारी से प्रयास करें कांग्रेस कार्यकर्ता : Kamal Nath

Kamal Nath
thekamalnath

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड नौ बार जीत हासिल करने वाले कमलनाथ ने इस बार अपने बेटे नकुलनाथ को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने आगामी लोकसभा चुनावों में वक्त की कमी की ओर इशारा करते हुए शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में मेहनत और ईमानदारी से प्रयास करने को कहा।

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया। कमलनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट में पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि उनकी सामूहिक और संगठित ताकत शानदार जीत दिलाएगी।

राज्य की 29 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से 13 मई के बीच चार चरणों में मतदान होगा। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, मैं राज्य और छिंदवाड़ा के कार्यकर्ताओं से मेहनत और ईमानदारी से काम करने की अपील करता हूं क्योंकि समय कम है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा देश, प्रदेश और छिंदवाड़ा के लिए किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाएं और पार्टी के वादे को स्पष्ट शब्दों में उत्साह के साथ जनता के सामने रखें। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, हमारी सामूहिक और संगठित ताकत चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी।

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड नौ बार जीत हासिल करने वाले कमलनाथ ने इस बार अपने बेटे नकुलनाथ को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर नकुलनाथ का मुकाबला भाजपा के विवेक साहू से होगा। पिछले लोकसभा चुनावों में छिंदवाड़ा एकमात्र सीट थी, जिसपर कांग्रेस जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़