दिल्ली में ‘AAP’ के साथ समन्वय के लिए समिति गठित करेगी कांग्रेस
कांग्रेस दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। ‘आप’ राष्ट्रीय राजधानी की सात में से चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने बाकी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी अपने चुनावी अभियान के दौरान बेरोजगारी, महंगाई और छोटे उद्योगों से संबंधित मुद्दों सहित कई मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह लोकसभा चुनाव में अपनी सहयोगी आम आदमी पार्टी (आप) के साथ समन्वय सुनिश्चित करने के लिए एक समिति गठित करेगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अगले कुछ दिनों में समिति का गठन होने की संभावना है और इसकी कवायद पहले से ही जारी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम एक समिति बना रहे हैं जो हमारे गठबंधनसहयोगी के साथ समन्वय करेगी। यह दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ रहे तीन उम्मीदवारों के साथ पार्टी के आंतरिक समन्वय के लिए भी होगी। समिति पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी समन्वय करेगी।’’
कांग्रेस दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। ‘आप’ राष्ट्रीय राजधानी की सात में से चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने बाकी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी अपने चुनावी अभियान के दौरान बेरोजगारी, महंगाई और छोटे उद्योगों से संबंधित मुद्दों सहित कई मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी। उनका कहना है कि कांग्रेस जिन तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहां के स्थानीय मुद्दों पर घोषणापत्र तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी उन मुद्दों को उजागर करेगी जिनका सामना उन क्षेत्रों के लोग कर रहे हैं और समाधान के उपाय भी सुझाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के कार्यकाल में ही पूर्वोत्तर मुख्यधारा में शामिल हो सका : J P Nadda
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने चुनाव अभियान का खाका तैयार करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। लवली ने कहा कि कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार बहुत मजबूत स्थिति में हैं। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन को दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत मिलना तय है। दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।
अन्य न्यूज़