कांग्रेस-SP-BSP को अली पर विश्वास, हमें बजरंग बली पर भरोसा: योगी

congress-sp-bsp-believes-in-ali-we-in-bajrangbali-yogi
अभिनय आकाश । Apr 9 2019 6:19PM

मेरठ में मंगलवार को योगी ने कहा कि अगर एसपी-बीएसपी और कांग्रेस का भरोसा अली में है तो हमारा भरोसा बजरंगबली में है। बता दें कि देवबंद में हुई गठबंधन की रैली में मायावती ने खासतौर पर मुस्लिमों को संबोधित करते हुए कहा था कि वे अपना वोट बंटने ना दें और केवल गठबंधन के लिए ही वोट दें।

मेरठ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल के समर्थन में मंगलवार को रैली को संबोधित किया। योगी ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती के बयान को लेकर निशाना साधा है।

इसे भी पढ़ें: विपक्ष का महागठबंधन इसके घटक दलों की निराशा का नतीजा: योगी

मेरठ में मंगलवार को योगी ने कहा कि अगर एसपी-बीएसपी और कांग्रेस का भरोसा अली में है तो हमारा भरोसा बजरंगबली में है। बता दें कि देवबंद में हुई गठबंधन की रैली में मायावती ने खासतौर पर मुस्लिमों को संबोधित करते हुए कहा था कि वे अपना वोट बंटने ना दें और केवल गठबंधन के लिए ही वोट दें। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का बस चले तो पत्थरबाजों भत्ता देने लगेगी: योगी

पश्चिमी यूपी को लेकर उन्होंने कहा कि वेस्ट यूपी में मुस्लिम-दलितों का वोट आसानी से ट्रांसफर नहीं होगा, वहीं बीजेपी को इससे फायदा होगा और बड़ी जीत मिलेगी। उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि राहुल का अमेठी छोड़कर वायनाड जाने की वजह भी मुस्लिम वोट हैं। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के कांग्रेस और मुस्लिम लीग पार्टी को लेकर दिए बयान सुर्खियां बनी थी। उन्होंने पार्टी के हरे झंडे के बहाने कहा था कि ये एक वायरस की तरह है जो कांग्रेस देशभर में फैलाना चाहती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़