Karnataka भाजपा प्रमुख की राहुल गांधी पर टिप्पणी का कांग्रेस ने किया तीखा पलटवार

Congress retaliates
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

रविवार को रामानगर में भाजपा की ‘जन संकल्प यात्रा’ के दौरान प्रदेश भाजपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि गांधी ने लोगों से आग्रह किया था कि वे कोविड टीके न लगवाएं क्योंकि इससे नपुंसकता आएगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वैवाहिक स्थिति पर तीखी टिप्पणी का विपक्षी दल ने तीखा पलटवार किया है। रविवार को रामानगर में भाजपा की ‘जन संकल्प यात्रा’ के दौरान प्रदेश भाजपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि गांधी ने लोगों से आग्रह किया था कि वे कोविड टीके न लगवाएं क्योंकि इससे नपुंसकता आएगी।

दक्षिण कन्नड़ के सांसद कटील ने कहा, “राहुल गांधी ने क्या कहा? राहुल गांधी और (कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री) सिद्धारमैया ने लोगों से कोविड का टीका नहीं लगवाने को कहा क्योंकि वे बच्चे पैदा नहीं कर पाएंगे। लेकिन राहुल और सिद्धरमैया ने रात में गुपचुप तरीके से टीका लगवा लिया।”

कर्नाटक में भाजपा के एक विधान पार्षद का हवाला देते हुए कटील ने दावा किया, “इसलिए हमारे विधान पार्षद ने कहा कि राहुल गांधी ने इसलिए शादी नहीं कि क्योंकि उनके बच्चे नहीं हो सकते।” बयान से नाराज कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कटील को ‘जोकर’ कहा। सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “कर्नाटक में ‘भाजपा के सर्कस में एक जोकर’ अनाप-शनाप बोलने की बीमारी से पीड़ित हैं.... चूंकि कोई भी उस पर ध्यान नहीं देता है, इसलिए वह खबरों में बने रहने के लिए बेवकूफी भरे बयान देता है। आपने सही अनुमान लगाया - यह नलिन कटील है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़