Karnataka Firecracker Fire पर कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने जताया दुख, कहा- दोषियों को नहीं बख्शेगी सरकार

mallikarjun kharge
प्रतिरूप फोटो
X @INCIndia

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी संभावित सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा न हों। खरगे ने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि कर्नाटक में पार्टी की सरकार पटाखे की दुकान में आग की घटना के लिए जिम्मेदार दोषियों को नहीं बख्शेगी, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी संभावित सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा न हों। खरगे ने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।

इसे भी पढ़ें: Sikkim Floods में मरने वालों की संख्या हुई 32, लापता लोगों की तलाश के लिए Search Operation जारी

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘कर्नाटक के अनेकल तालुक के अट्टीबेले इलाके में एक पटाखा दुकान में हुई भयानक त्रासदी के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है। राज्य सरकार ने प्रत्येक पीड़ित परिवार के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम दोषियों को नहीं बख्शेंगे और सभी संभव सुरक्षा उपाय किए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।’’

इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu के नेताओं ने आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

बेंगलुरु के अनेकल तालुक के अट्टीबेले इलाके में स्थित पटाखे की एक दुकान में आग लगने से दो और लोगों की मौत के बाद घटना में मरने वाले लोगों की कुल संख्या रविवार को 14 हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि शनिवार को दुकान में आग लगने से 12 लोगों की जलकर मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य लोगों ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़