Tamil Nadu के नेताओं ने आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

MK Stalin
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

अन्य नेताओं ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पास पटाखों की एक दुकान में आग लगने की घटना में लोगों की मौत होने पर रविवार को शोक व्यक्त किया। घटना में जान गंवाने वाले 14 लोगों में से ज्यादातर धर्मपुरी, तिरुपथुर और कल्लाकुरिची जिलों के रहने वाले हैं।

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, अन्नाद्रमुक महासचिव ई. के पलानीस्वामी और अन्य नेताओं ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पास पटाखों की एक दुकान में आग लगने की घटना में लोगों की मौत होने पर रविवार को शोक व्यक्त किया। घटना में जान गंवाने वाले 14 लोगों में से ज्यादातर धर्मपुरी, तिरुपथुर और कल्लाकुरिची जिलों के रहने वाले हैं। एक बयान में, स्टालिन ने सीमावर्ती शहर अत्तिबेले में दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मंत्रियों आर. शक्करपानी और एम सुब्रमण्यम को घायलों के उपचार से संबंधित जरूरतों की निगरानी करने और उन्हें तमिलनाडु लाने के वास्ते समन्वय करने के लिए नियुक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से जख्मी हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता पलानीस्वामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में, उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की और राज्य सरकार से इलाज के बाद घायलों की शीघ्र वापसी के लिए सभी कदम उठाने का आग्रह किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई और एएमएमके नेता टीटीवी दिनाकरन ने भी घटना पर चिंता व्यक्त की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़