इंदौर संभागायुक्त कार्यालय पर कांग्रेस का प्रदर्शन, बुजुर्गों के अपमान को लेकर सौंपा ज्ञापन
दिनेश शुक्ल । Feb 2 2021 10:23PM
गौरतलब है कि शुक्रवार को निगम के डंपर में कुछ बुजुर्गों को भरकर रैन बसेरा में शिफ्ट करने की बताकर शहर से बाहर शिप्रा ले जाया गया था। यहां बुजुर्गों से अमानवीय व्यवहार करते हुए उन्हें जंगल में उतार दिया गया था। जब डंपर बुजुर्गों को छोड़कर लौटने लगा, तो ग्रामीणों से विरोध किया।
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बुजुर्गों से दुर्व्यवहार को लेकर कांग्रेस नेताओं ने संभागायुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले कांग्रेसियों ने रैली निकाली और जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता श्रवण कुमार भी बनकर आए। उन्होंने बुजुर्गों के फोटो कावड़ में रखे हुए थे। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक कांतिलाल भूरिया, इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस ने मंगलवार को बुजुर्गों से अमानवीय हरकत के विरोध में रैली निकाली। इसके बाद कांग्रेसियों ने संभागायुक्त कार्यालय पर भी विरोध प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व विधायक कांतिलाल भूरिया ने इस दौरान कहा कि इंदौर में बुजुर्गों के साथ जो अमानवीय हरकत हुई है, वह बहुत ही निंदनीय है।
इसे भी पढ़ें: श्रीराम मंदिर निर्माण चंदे को लेकर बयान से पलटे भूरिया, बीजेपी नेताओं ने साधा निशाना
उन्होंने कहा कि हमारे वे बुजुर्ग जीवन के आखिरी पड़ाव पर हैं। उन्हें पशुओं की तरह खोज-खोजकर नगर निगम कर्मचारी गाड़ी में ठूस रहते थे। इनता ही नहीं उन्हें जंगल में ले जाकर धक्का देकर उतारा गया। वो तो भला हो वहां के ग्रामीणों को जिन्होंने उन्हें वापस भिजवाया। अभी भी 12 बुजुर्ग गायब हैं। उन्हें कहां छोड़ा गया है, वे किस हाल में हैं, पता नहीं। निगम-प्रशासन और सरकार उनका पता लगाए। बुजुर्गों को खोजकर उनके खाने-पीने की व्यवस्था सरकार करे।
इसे भी पढ़ें: शिवराज मंत्रि-परिषद की बैठक में शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि कृषि ऋण देने का निर्णय
गौरतलब है कि शुक्रवार को निगम के डंपर में कुछ बुजुर्गों को भरकर रैन बसेरा में शिफ्ट करने की बताकर शहर से बाहर शिप्रा ले जाया गया था। यहां बुजुर्गों से अमानवीय व्यवहार करते हुए उन्हें जंगल में उतार दिया गया था। जब डंपर बुजुर्गों को छोड़कर लौटने लगा, तो ग्रामीणों से विरोध किया। जिसके बाद फिर से सभी को ट्रक में बिठाकर वापस इंदौर रवाना करवाया। इसका वीडियो वहां के दुकान संचालक ने बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह मुद्दा गरमा गया था।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़