श्रीराम मंदिर निर्माण चंदे को लेकर बयान से पलटे भूरिया, बीजेपी नेताओं ने साधा निशाना

Shri Ram temple
दिनेश शुक्ल । Feb 2 2021 9:49PM

भूरिया ने कहा कि हम राम के भक्त हैं, राम मंदिर बनना चाहिए। भाजपा लोगों के साथ भेदभाव कर रही है। पहले कहते थे कि हम मंदिर बनाएंगे। पिछले सालों में मंदिर निर्माण के लिए महिलाओं ने हाथ की चूड़ियां और मंगलसूत्र तक उतारकर दे दिए थे।हजारों करोड़ रुपए चंदा एकत्रित हुआ था।

इंदौर।  वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक कांतिलाल भूरिया के श्रीराम मंदिर निर्माण के चंदे के बारे में दिये गए अपने विवादित बयान से पलट गए हैं। इस मामले में खुद को घिरता देख भूरिया ने अब अपने बयान इंदौर में सफाई दी है। कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने एक दिन पहले पेटलावद में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कहा था कि अब भाजपा के छुटभैय्या नेता फिर घर-घर जाकर पैसा एकत्रित कर रहे हैं। कह रहे हैं, मंदिर बनाना है, मंदिर बनाना है। सुबह रुपए एकत्रित कर रहे हैं। शाम को नदी में जाकर दारू पी रहे हैं और भगवान का मंदिर बनाने की बात कह रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: शिवराज मंत्रि-परिषद की बैठक में शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि कृषि ऋण देने का निर्णय

उनके इस बयान पर बवाल होने के बाद मंगलवार को इंदौर में बुजुर्गों के सम्मान में कांग्रेस की रैली में शामिल होने आए भूरिया ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि भगवान राम सबके हैं। सभी को आस्था अनुसार चंदा देना चाहिए, लेकिन मेरा सवाल यह है कि पिछली बार जो चंदा एकत्रित हुआ था, उसका हिसाब दें। शाम को पार्टी करने वाली बात तो लोग कह रहे हैं। जो मुझे पता चला वही कहा। भूरिया ने कहा कि हम राम के भक्त हैं, राम मंदिर बनना चाहिए। भाजपा लोगों के साथ भेदभाव कर रही है। पहले कहते थे कि हम मंदिर बनाएंगे। पिछले सालों में मंदिर निर्माण के लिए महिलाओं ने हाथ की चूड़ियां और मंगलसूत्र तक उतारकर दे दिए थे।हजारों करोड़ रुपए चंदा एकत्रित हुआ था। 

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की घटना में राहुल गांधी की भूमिका की जांच होः विष्णुदत्त शर्मा

भूरिया ने कहा कि मैंने बस यही पूछा था कि वीएचपी और भाजपा यह बताए कि उस समय जो पैसे एकत्रित हुए थे, वह कहां है और उस समय कितना रुपया एकत्रित हुआ था। यह देश की जनता को जानने का हक है। वहीं, भूरिया का बयान सामने आने के बाद भाजपा विधायक और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा पार्टी के पक्ष में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सारा डोनेशन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर हो रहा है। तो दूसरी ओर कांग्रेस विधायक के इस बयान पर भाजपा नेता और मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है और बयान को शर्मनाक बताया है। मंत्री विश्वास सारंग ने  भूरिया के बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि भूरिया और कांग्रेस राम के नाम को बदनाम कर रही है। भूरिया का बयान उनका चरित्र बता रहा है। भाजपा कार्यकर्ता चंदा वसूली नहीं कार सेवा कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़