बिहार में बच्चों की मौत पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, ‘‘यह गंभीर चुनौती है। केंद्र और राज्य सरकार को हर संभव वो प्रयास करने चाहिए जिससे हालात पर काबू पाया जा सके।’’उन्होंने कहा, ‘‘शासन और प्रशासन की कोताही कहीं न कहीं जरूर है। इसको लेकर पहले से तैयारी रहनी चाहिए थी। अगर पहले से तैयारी रही होती तो शायद बहुत बच्चों की जान बच जाती।’’
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने बिहार में एन्सेफिलाइटिस से बच्चों की मौत के मामले पर सोमवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर सरकार स्थिति कब संभालेगी? पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी बच्चों की मृत्यु से ज्यादा क्रिकेट स्कोर को लेकर चिंतित नजर आ रहे है। सरकार को पता होना चाहिए कि अब तक 126 बच्चों की जान गई है।’’
इसे भी पढ़ें: बिहार में चमकी बुखार से अबतक 93 बच्चों की मौत, हर्षवर्धन ने मदद का दिया आश्वासन
उन्होंने सवाल किया कि आखिर सरकार स्थिति कब संभा लेगी? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, ‘‘यह गंभीर चुनौती है। केंद्र और राज्य सरकार को हर संभव वो प्रयास करने चाहिए जिससे हालात पर काबू पाया जा सके।’’उन्होंने कहा, ‘‘शासन और प्रशासन की कोताही कहीं न कहीं जरूर है। इसको लेकर पहले से तैयारी रहनी चाहिए थी। अगर पहले से तैयारी रही होती तो शायद बहुत बच्चों की जान बच जाती।’’
बिहार के भाजपा के स्वास्थ्य मंत्री,मंगल पांडे जी Encephalitis से हुई बच्चों की मृत्यु से ज़्यादा Cricket Score पर चिंतित नज़र आ रहे है।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 17, 2019
सरकार को पता होना चाहिये कि अब तक 126 मासूमों की जान गई है।
मुज़फ़्फ़रपुर 104
वैशाली 12
मोतिहारी 2
सीतामढ़ी 2
समस्तीपुर 5
स्थिति कब संभालेंगे? pic.twitter.com/QPnfV7yTEf
अन्य न्यूज़