कांग्रेस विधायकों ने महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ काली पट्टी पहनकर प्रदर्शन किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 10 2022 4:41PM
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ काली पट्टी पहनकर प्रदर्शन किया। चार दिवसीय सत्र बुधवार को शुरू हुआ और 13 अगस्त तक चलेगा।
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ काली पट्टी पहनकर प्रदर्शन किया। चार दिवसीय सत्र बुधवार को शुरू हुआ और 13 अगस्त तक चलेगा।
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का लालू पर कटाक्ष, कहा- सांप आपके घर में घुस गया है
शिल्लाई से कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों के खिलाफ बांह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़