मध्य प्रदेश के दमोह उप चुनाव में कांग्रेस ने बनाई बढ़त, अजय टंडन जीत की ओर अग्रसर
दिनेश शुक्ल । May 2 2021 9:54PM
दमोह विधानसभा सीट पर मतगणना 26 चरणों में की जा रही है। वही शुरू से ही कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने अपनी बढ़त बनाए रखी है। कांग्रेस प्रत्याशी ने पहले ही राउंड में 1633 वोटो से बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी आगे हो गए थे।
दमोह। मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस जीत की तरफ बढ़ती नज़र आ रही है। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए राहुल लोधी के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। वही इस उप चुनाव में कांग्रेस ने अपने जिला अध्यक्ष अजय टंडन को मैदान में उतारा था जिनके सामने भाजपा की तरफ से राहुल लोधी मैदान में है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार के अधिकृत प्रवक्ता बने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा
वही रविवार को मतगणना से पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण राठी ने आज प्रात: प्रेक्षक प्रेम प्रकाश सिंह के साथ स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में चल रही दमोह विधानसभा क्षेत्र-55 की मतगणना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतगणना कक्षों पहुंचकर व्यवस्थायें देखी और मतगणना कार्य से जुड़े सभी व्यक्तियों को मास्क पहनने के निर्देश दिये। दमोह में 17 अप्रैल को मतदान हुआ था। जिसमें कुल 59.81 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया था।
इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण बढ़ने से भोपाल में 10 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
इसके पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राठी ने प्रात:स्ट्रांग रूम की सील राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के सामने खुलवाई तथा स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान, उप जिला निर्वाचनअधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर, रिटर्निंग आफीसर राकेश सिंह मरकाम भी मौजूद थे। मतगणना के पूर्व अभ्यर्थियों, गणना अभिकर्त्ताओं को पीपी किट, मास्क आदि का वितरण किया गया।
इसे भी पढ़ें: लावारिस मिला 8 करोड़ रुपए की कोवैक्सीन से भरा कंटेनर, गायब हो गए ड्राइवर-कंडक्टर
दमोह विधानसभा सीट पर मतगणना 26 चरणों में की जा रही है। वही शुरू से ही कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने अपनी बढ़त बनाए रखी है। कांग्रेस प्रत्याशी ने पहले ही राउंड में 1633 वोटो से बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी आगे हो गए थे। जिसके बाद लगातार वह हर राउंड में बीजेपी प्रत्याशी से बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 24वां राउंड पूरा होने के बाद 14,537 मतों से आगे चल रहे थे।
जीत आखिर सच की ही हुई।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 2, 2021
दमोह उपचुनाव के परिणाम से प्रदेश से भाजपा की उल्टी गिनती की शुरुआत हो गयी है।
भाजपा की “जनता से पहले चुनाव को प्राथमिकता” की नीति व सोच को जनता ने इस
परिणाम से कड़ा सबक सिखा दिया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़