हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले चिदंबरम, मामले की पूरी जांच होनी चाहिए
हैदराबाद में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर पर कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं तथ्य नहीं जानता कि आखिर हैदराबाद में क्या हुआ। लेकिन एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर मैं कहूंगा कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।
नयी दिल्ली। हैदराबाद में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर मिली जुली राय सामने आ रही है। एक वर्ग हैदराबाद पुलिस की तारीफ कर रहा है तो एक वर्ग ने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए। आपको बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम ने कहा कि मैं तथ्य नहीं जानता कि आखिर हैदराबाद में क्या हुआ। लेकिन एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर मैं कहूंगा कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: हैदराबाद एनकाउंटर पर शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उठाए सवाल, निष्पक्ष जांच की मांग की
चिदंबरम ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर मैं कहूंगा कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। ताकि यह पता चल सके कि आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे या कुछ और मामला था। चिदंबरम के अलावा भाजपा नेता मेनका गांधी, माकपा नेता सीताराम येचुरी जैसे तमाम नेता आलोचना कर रहे हैं।
P Chidambaram,Congress leader on #Telangana encounter: I don't know facts of what happened in #Hyderabad.As responsible person,all I can say is, it must be thoroughly inquired into,to find out if it was a genuine encounter whether they were trying to flee or it was anything else. pic.twitter.com/RO6RZxAfqA
— ANI (@ANI) December 6, 2019
अन्य न्यूज़