कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, सौर घोटाले से जुड़े मामले में CBI ने की पूछताछ
पूरा का पूरा मामला 2012 का है जब इसको लेकर सीबीआई को शिकायत मिली थी। एक महिला ने आरोप लगाया था कि केसी वेणुगोपाल ने तत्कालीन पर्यटन मंत्री एपी अनिल कुमार की आवास पर उसका यौन शोषण किया था।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने केसी वेणुगोपाल से सौर घोटाला यौन शोषण मामले में पूछताछ की है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता मंगलवार को सीबीआई के सामने पेश हुए थे। पूरा का पूरा मामला 2012 का है जब इसको लेकर सीबीआई को शिकायत मिली थी। एक महिला ने आरोप लगाया था कि केसी वेणुगोपाल ने तत्कालीन पर्यटन मंत्री एपी अनिल कुमार की आवास पर उसका यौन शोषण किया था।
इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार सहकारी संघवाद में नहीं, ‘विनाशकारी संघवाद’ में विश्वास करती है: कांग्रेस
इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम लगातार जांच कर रही थी। हालांकि, जब केरल में सत्ता परिवर्तन हुआ और एलडीएफ की सरकार आई तो यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। इस मामले को लेकर केसी वेणुगोपाल से अब तक 3 बार की पूछताछ की जा चुकी है।
CBI has questioned Congress leader KC Venugopal in Kerala's solar scam related case: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) August 16, 2022
अन्य न्यूज़