केंद्र सरकार सहकारी संघवाद में नहीं, ‘विनाशकारी संघवाद’ में विश्वास करती है: कांग्रेस

gaurav vallabh

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि प्रधानमंत्री संघवाद की भाव़ना के बारे में बार-बार बात करते हैं। लेकिन यह सरकार सहकारी संघवाद में नहीं, विनाशकारी संघवाद में विश्वास करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कृषि कानूनों को लेकर राज्यों के अधिकार क्षेत्र में दखल दिया, सीमावर्ती इलाकों में अर्धसैनिक बलों के अधिकार क्षेत्र को लेकर राज्यों के अधिकारों में दखल दिया।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ‘‘सहकारी संघवाद’’ में नहीं, बल्कि ‘विनाशकारी संघवाद’ में विश्वास करती है। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री संघवाद की भाव़ना के बारे में बार-बार बात करते हैं। लेकिन यह सरकार सहकारी संघवाद में नहीं, विनाशकारी संघवाद में विश्वास करती है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कृषि कानूनों को लेकर राज्यों के अधिकार क्षेत्र में दखल दिया, सीमावर्ती इलाकों में अर्धसैनिक बलों के अधिकार क्षेत्र को लेकर राज्यों के अधिकारों में दखल दिया। वह (केंद्र सरकार) हर जगह राज्यों के अधिकारों में हस्तक्षेप करने का प्रयास करती है।’’ 

इसे भी पढ़ें: बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई पर कांग्रेस ने दिलाई PM मोदी को 'राजधर्म' की याद, पूछा- क्या यही है अमृत महोत्सव

वल्लभ ने कहा, ‘‘समस्या यह है कि जो-जो अच्छा होता है उसको लेकर प्रधानमंत्री कहते हैं कि मेरी जिम्मेदारी है, लेकिन बुरा होता है तो कहते हैं कि मेरी जिम्मेदारी नहीं है...प्रधानमंत्री जी को अपनी जिम्मेदारियों को लेकर एक सूची बना लेनी चाहिए।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा था कि अब देश में ऐसे ‘सहकारी प्रतिस्पर्धी संघवाद’ की जरूरत है जहां राज्य एक दूसरे के साथ विकास को लेकर प्रतिस्पर्धा करें। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से यह भी कहा था कि राज्य अगर कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे तो सपनों को साकार किया जा सकेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़