कांग्रेस जमीनी हकीकत से कट चुकी है, TMC ने काफी इंतजार किया: Mukul Sangma

Mukul Sangma
प्रतिरूप फोटो
ANI

टीएमसी ने रविवार को पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की, जिसमें कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट काद दिया गया और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कीर्ति आजाद जैसे कई नए चेहरों को शामिल किया गया।

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता और मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे के समझौते के लिए ‘‘काफी’’ इंतजार किया, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस जमीनी हकीकत से कट चुकी है। टीएमसी ने रविवार को पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की, जिसमें कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट काद दिया गया और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कीर्ति आजाद जैसे कई नए चेहरों को शामिल किया गया। 

टीएमसी की घोषणा के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने बार-बार ‘‘पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ सम्मानजनक सीट-बंटवारे समझौते’’ की अपनी इच्छा व्यक्त की है। टीएमसी द्वारा जारी एक वीडियो बयान में संगमा ने कहा, ‘‘हमने काफी समय तक इंतजार किया, पूरा देश देख सकता है। यह सुनिश्चित करने का प्रयास था कि एकजुट होकर ‘इंडिया’ गठबंधन से एक उम्मीदवार उतारा जाए... लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस आज कहती है कि टीएमसी ने इंतजार नहीं किया और पश्चिम बंगाल में सभी 42 उम्मीदवारों की घोषणा के साथ आगे बढ़ गई, तो मुझे लगता है कि उन्हें इस तथ्य को याद दिलाने की जरूरत है कि कांग्रेस शायद जमीन पर मौजूद नहीं है। 

जमीनी हकीकत से पूरी तरह कट चुकी है।’’ संगमा ने कहा, ‘‘क्या यह सच नहीं है कि उन्होंने आगे बढ़कर मेघालय के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी?’’ कांग्रेस ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की थी, जिसमें मेघालय की दोनों सीट भी शामिल थीं। रमेश ने अपने पोस्ट में यह भी कहा, ‘‘कांग्रेस ने हमेशा कहा है कि इस तरह के समझौते (सीट-बंटवारे) को बातचीत के माध्यम से अंतिम रूप दिया जाना चाहिए, न कि एकतरफा घोषणाओं से। कांग्रेस हमेशा चाहती है कि ‘इंडिया’ गठबंधन एक साथ मिलकर भाजपा से लड़े।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़