स्थानांतरण को लेकर कांग्रेस ने की निर्वाचन आयोग से शिवराज सरकार की शिकायत

Election Commission
दिनेश शुक्ल । Oct 1 2020 11:27PM

कांग्रेस द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे गए शिकायती पत्र में आईपीएस सचिन अतुलकर को सहायक पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर, आर.के.द्विवेदी उप नियंत्रक नापतौल ग्वालियर, डी. के.श्रीवास्तव सहायक नियंत्रक मुरैना, नगर पालिका, नगर निगम, राजस्व निरीक्षक आदि पदों पर पदस्थ 31 अधिकारियों को स्थानांतरित कर आचार संहिता का उलंघन किया गया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश की भाजपा की शिवराज सरकार द्वारा किए जा रहे अधिकारियों  और कर्मचारियों के स्थान्तरण को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और प्रभारी चुनाव आयोग कार्य जे.पी.धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखित शिकायत करते हुए आचार संहिता लगने के बाद भी भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे स्थान्तरण पर रोक लगाए जाने की मांग करते हुए जिन विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव हो रहे है वहाँ शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थान्तरण को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगाई गई आचार संहिता का उलंघन बताया है। कांग्रेस द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे गए शिकायती पत्र में आईपीएस सचिन अतुलकर को सहायक पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर, आर.के.द्विवेदी उप नियंत्रक नापतौल ग्वालियर, डी. के.श्रीवास्तव सहायक नियंत्रक मुरैना, नगर पालिका, नगर निगम, राजस्व निरीक्षक आदि पदों पर पदस्थ 31 अधिकारियों को स्थानांतरित कर आचार संहिता का उलंघन किया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ ग्वालियर में शिकायत दर्ज

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा चिन्हित कर अपने चहेते अधिकारियों तथा कर्मचारियों की पद स्थापना कर राजनैतिक लाभ लेने के उद्देश्य से योजनाबद्ध तरीके से उप चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में आचार सांहित लगने के बाद स्थानांतरणों करना सरासर गलत और अनुचित है। जिस पर निर्वाचन आयोग को रोक लगानी चाहिए। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि उप चुनाव वाली विधानसभाओं में किए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरणों को निरस्त किया जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़