ऑडियो क्लिप मामले पर बोली कांग्रेस- सत्य न परेशान होगा, न पराजित

कांग्रेस

राजस्थान की राजनीति में हंगामा मचा देने वाले कथित ऑडियो क्लिप में जिन कांग्रेस विधायकों की आवाज होने का संदेह है, उन सभी के बयान दर्ज करने के लिए एसओजी की एक टीम मानेसर पहुंची।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने राजस्थान के ऑडियो क्लिप मामले में जांच के लिए ‘विशेष आपरेशन बल’ (एसओजी) की एक टीम के हरियाणा के मानेसर पहुंचने के बाद शुक्रवार को कहा कि सत्य न परेशान हो सकता है, न पराजित। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह सवाल भी किया कि कांग्रेस के विधायकों के भाजपा के समर्थन का क्या राज है? उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लेते हुए ट्वीट कर दावा किया, ‘‘ मोदी जी, चीन को ‘भूल’ गए। कोरोना महामारी को ‘भूल’ गए। आर्थिक संकट को ‘भूल’ गए। पर मानेसर पुलिस भेजना नहीं भूले। ये संयोग है या प्रयोग या सत्ता का दुरुपयोग!’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘राजस्थान कांग्रेस सरकार गिराने के भाजपाई षड्यंत्र व मिलीभगत की पोल खुल ही गई। हरियाणा पुलिस विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त की जांच रोकने के लिए घेराबंदी कर खड़ी हो गई। कांग्रेस विधायकों को भाजपाई समर्थन का क्या राज है? सत्य न परेशान होगा, न पराजित।’’ गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा था कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान का सियासी ड्रामा: ऑडियो क्लिप पर बोले गजेंद्र सिंह शेखावत- आवाज मेरी नहीं, हर जांच के लिए तैयार

खबरों के मुताबिक, राजस्थान की राजनीति में हंगामा मचा देने वाले कथित ऑडियो क्लिप में जिन कांग्रेस विधायकों की आवाज होने का संदेह है, उन सभी के बयान दर्ज करने के लिए एसओजी की एक टीम मानेसर पहुंची। उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट के समर्थक कांग्रेस के कई बागी विधायक मानेसर के एक होटल में रूके हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़