राजस्थान का सियासी ड्रामा: ऑडियो क्लिप पर बोले गजेंद्र सिंह शेखावत- आवाज मेरी नहीं, हर जांच के लिए तैयार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 17 2020 6:52PM
राजस्थान में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मीडिया में वायरल हुए ऑडियो में बातचीत कर रहे लोगों के बारे में कांग्रेस ने दावा किया है कि यह आवाज कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा, गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा नेता संजय जैन की है।
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार गिराने की साजिश में उनके कथित तौर पर संलिप्त होने का दावा करने के लिये कांग्रेस जिस ऑडियो क्लिप का हवाला दे रही है, उसमें उनकी आवाज नहीं है और वह हर जांच के लिए तैयार हैं। राजस्थान में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मीडिया में वायरल हुए ऑडियो में बातचीत कर रहे लोगों के बारे में कांग्रेस ने दावा किया है कि यह आवाज कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा, गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा नेता संजय जैन की है। इन रिकार्डिंग में कथित तौर पर विधायकों की खरीद फरोख्त के बारे में चर्चा हो रही है।
कांग्रेस ने इस टेप का हवाला देते हुए मंत्री शेखावत को बर्खास्त करने और उन्हें गिरफतार किए जाने की मांग की है। इस पर, राजस्थान से भाजपा के वरिष्ठ नेता शेखावत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है। मैं हर जांच के लिए तैयार हूं।’’ बाद में उन्होंने संस्कृत में एक ट्वीट किया , ‘‘ यतो धर्मस्ततो जयः’’। इसका अर्थ यह होता है कि जहां सच्चाई है, वहां जीत है। शेखावत के करीबी सूत्रों ने कहा कि वह इस विषय में किसी भी जांच में सहयोग करेंगे।यतो धर्मस्ततो जयः
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 17, 2020
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में सियासी उठापटक तेज, पायलट गुट के 2 MLA निलंबित, कांग्रेस का BJP पर बड़ा आरोप
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संजय जैन की गिरफ्तारी की मांग की है, जिन्हें वह भाजपा का नेता बता रहे हैं। वहीं, भाजपा ने ऑडियो क्लिप को मनगढ़ंत बताते हुए इसे खारिज कर दिया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘‘कांग्रेस अपना घर नहीं चला पाने का ठीकरा भाजपा के सिर फोड़ रही है, लेकिन जनता के सामने सच्चाई जगजाहिर है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़