रक्षा मंत्री के बयान पर कांग्रेस का हमला, पूछा- क्या मोदी सरकार भारत के भू-भाग को नया बफर जोन नहीं बना रही?

Congress
अभिनय आकाश । Feb 11 2021 8:05PM

भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश को नहीं बता रहे कि कब तक अप्रैल 2020 से पहले की यथास्थिति की बहाली हो जाएगी।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने रक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार कहते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि रक्षा मंत्री के आज के बयान के मुताबिक भारतीय सेना अब सिमटकर फिंगर 3 तक सीमित हो जाएगी। क्या ये भारत के सामरिक हितों पर कुठाराघात कर एलएसी को पुन: रेखांकित करने का कार्य नहीं? कांग्रेस नेता ने पूछा कि क्या मोदी सरकार फिंगर 3 से फिंगर 8 के बीच भारत के भू-भाग को नया बफर जोन नहीं बना रही?

इसे भी पढ़ें: लोकसभा में बोले राहुल गांधी, यह 'हम दो, हमारे दो' की सरकार है

भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश को नहीं बता रहे कि कब तक अप्रैल 2020 से पहले की यथास्थिति की बहाली हो जाएगी। गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि चीन के साथ पैंगोंग झील के उत्तर एवं दक्षिण किनारों पर सेनाओं के पीछे हटाने का समझौता हो गया है और भारत ने इस बातचीत में कुछ भी खोया नहीं है। सिंह ने बताया कि पैंगोंग झील क्षेत्र में चीन के साथ सेनाओं को पीछे हटाने का जो समझौता हुआ है उसके अनुसार दोनों पक्ष अग्रिम तैनाती चरणबद्ध, समन्वय और सत्यापन के तरीके से हटाएंगे। लोकसभा और राज्यसभा में दिए बयान में रक्षा मंत्री ने हालांकि बताया कि अभी भी पूर्वी लद्दाख में वास्तवित नियंत्रण रेखा पर तैनाती तथा गश्ती के बारे में ‘‘कुछ लंबित मुद्दे’’ बचे हुए हैं जिन्हें आगे की बातचीत में रखा जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़