तेलंगाना, आंध्र में कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियों ने लोगों की भावनाओं से किया खिलवाड़: योगी
उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में यदि कांग्रेस को वोट दिया गया तो इससे केवल आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववादी ताकतें मजबूत होंगी और विकास बाधित होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश में कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों पर हमला बोला और आरोप लगाया कि उन्होंने विकास ‘‘बाधित किया’’ और लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। आदित्यनाथ ने कहा कि इन पार्टियों ने वंशवादी और पारिवारिक राजनीति को ‘‘बढ़ावा’’ दिया और आम लोगों के जीवन को ‘‘मुश्किल’’ बनाया। उन्होंने यह बात पीटीआई से एक विशेष विमान में कही जिसमें वह लखनऊ से हैदराबाद पहुंचे। आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में आंध्र प्रदेश में या तो कांग्रेस या क्षेत्रीय दल सत्ता में रहे हैं। उन्होंने लोगों से विकास के नाम पर धोखा किया है। उन्होंने वहां वंशवादी और पारिवारिक राजनीति को ‘‘बढ़ावा’’ दिया और विकास प्रक्रिया को बाधित किया।’’ आदित्यनाथ ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के हिस्सों का दौरा किया और रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में यदि कांग्रेस को वोट दिया गया तो इससे केवल आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववादी ताकतें मजबूत होंगी और विकास बाधित होगा।
UP CM Yogi Adityanath in Chittoor, Andhra Pradesh: What Congress led government could not do for 55 years, scientists of the country under the leadership of Prime Minister Modi did, by conducting a strike in space and establishing India as a superpower in the world. (7/4/19) pic.twitter.com/HuCpsVMGbw
— ANI (@ANI) April 7, 2019
उन्होंने कहा कि इसी तरह से तेलंगाना में सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को दिया गया वोट टीआरएस की सहयोगी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के हाथों को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता भाजपा का चयन करते हैं वे आश्वस्त हो सकते हैं कि नरेंद्र मोदी एक प्रधानमंत्री के तौर पर भारत का विकास सुनिश्चित करेंगे और उसे एक सुपरपावर के तौर पर स्थापित करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियों ने केवल आकर्षक नारे दिये और आम लोगों का जीवन मुश्किल बनाया। उन्होंने कहा, ‘‘तेलंगाना में पिछले पांच वर्षों से टीआरएस की सरकार है। यह सरकार भी कांग्रेस के दिखाये रास्ते पर चल रही है। ये भी वंशवादी और पारिवारिक राजनीति में लिप्त हो रही है।’’ आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘चाहे वह आंध्रप्रदेश में तेदेपा हो, तेलंगाना में कांग्रेस या टीआरएस हो, सभी ने तुष्टिकरण की राजनीति की है। इन सभी ने बड़े और आकर्षक वादे करके लोगों की भावनाओं से खेला है।’’ उन्होंने कहा कि यह लंबे समय नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी और अपने प्रतिद्वंद्वियों का ‘‘विकास विरोधी चेहरा’’ और उनके द्वारा की जा रही तुष्टिकरण की राजनीति को उजागर करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा दोनों राज्यों में अच्छी संख्या में लोकसभा सीटें जीतेगी।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक है लोकसभा चुनाव: फारूक अब्दुल्ला
यह पूछे जाने पर कि तेदेपा प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू राजग से क्यों अलग हुए और क्या इससे दक्षिण भारत में भाजपा पर असर होगा जहां पार्टी अपनी सीटों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रही है, आदित्यनाथ ने कहा, ‘यह अवसरवाद की राजनीति है। राजग में उनका सम्मान किया गया। भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हुए चंद्रबाबू नायडू को सम्मान दिया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजग से उनके अलग होने से भाजपा की चुनावी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भाजपा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी और इन राज्यों में अच्छी संख्या में सीटें जीतेगी।’’ आदित्यनाथ ने कहा कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में भी भाजपा अच्छी संख्या में सीटें जीतेगी। मुख्यमंत्री ने ओवैसी भाइयों..एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी...पर भी हमला बोला और आरोप लगाया कि उनके द्वारा दिए गए नकारात्मक बयान हैदराबाद और तेलंगाना के लोगों का अपमान है। उन्होंने कहा, ‘‘हम विकास और सुरक्षा की बात करते हैं। हैदराबाद के ओवैसी बंधुओं द्वारा की गई नकारात्मक राजनीति और बयानबाजी न केवल तेलंगाना और हैदराबाद के लोगों के लिए अपमानजनक है बल्कि यह देश की मूल भावनाओं का भी अपमान है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनके द्वारा की जा रही नकारात्मक राजनीति के लिए भारतीय लोकतंत्र में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।’’
अन्य न्यूज़