Congress और वाम मोर्चे ने कूच बिहार से अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा की, चुनाव पूर्व गठबंधन को झटका

Congress
प्रतिरूप फोटो
ANI

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और बहरमपुर के सांसद अधीर चौधरी ने हाल ही में संवाददाताओं से कहा था कि उनकी पार्टी राज्य में वाम मोर्चा के साथ गठबंधन के पक्ष में है।

कांग्रेस और वाम मोर्चे ने पश्चिम बंगाल की कूचबिहार लोकसभा सीट के लिए अपने-अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। इसे राज्य में ‘इंडिया’ गठबंधन के दोनों सहयोगियों के बीच चुनाव पूर्व समझौते की कोशिशों को झटका माना जा रहा है।

वाम मोर्चा ने इस सीट से ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के नीतीश चंद्र रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पिया रॉय चौधरी को मैदान में उतारा है। कूचबिहार सीट के बारे में पूछे जाने पर न तो कांग्रेस नेता और न ही वाम मोर्चा के पदाधिकादियों ने टिप्पणी की।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भी जगदीश चंद्र बसुनिया को मैदान में उतारा है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा सांसद निसिथ प्रमाणिक पर दांव खेला है।

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और बहरमपुर के सांसद अधीर चौधरी ने हाल ही में संवाददाताओं से कहा था कि उनकी पार्टी राज्य में वाम मोर्चा के साथ गठबंधन के पक्ष में है।

वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने रविवार को कहा कि वे मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगे और गठबंधन के व्यापक हित के लिए इन निर्वाचन क्षेत्रों को कांग्रेस के लिए छोड़ देंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़