कांग्रेस के पास वास्तव में हैं 1000 बसें तो लखनऊ भेजने में कतई ना करे देर: मायावती
मायावती ने केन्द्र सरकार से अपील की कि वह राज्यों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर तथा मानवता और इन्सानियत के नाते खुद अपने खर्च से भी प्रवासियों को बसों और ट्रेनों से सुरक्षित भिजवाने के लिए सकारात्मक कदम उठाए।
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच बसों को लेकर चल रहे विवाद के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस के पास अगर वास्तव में 1000 बसें हैं तो उसे उन्हें लखनऊ भेजने में कतई देरी नहीं करनी चहिए। मायावती ने ट्वीट किया, बीएसपी का यह कहना है कि यदि कांग्रेस पार्टी के पास वास्तव में 1,000 बसें हैं तो उन्हें लखनऊ भेजने में कतई भी देरी नहीं करनी चाहिये क्योंकि यहाँ भी प्रवासी लोग भारी संख्या में अपने घर जाने का बेसब्री से इन्तज़ार कर रहें हैं।
मायावती ने केन्द्र सरकार से अपील की कि वह राज्यों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर तथा मानवता और इन्सानियत के नाते खुद अपने खर्च से भी प्रवासियों को बसों और ट्रेनों से सुरक्षित भिजवाने के लिए सकारात्मक कदम उठाए। उन्होंने एक और ट्वीट किया, इसके साथ ही राज्यों की सरकारों से भी यह कहना है कि वे अपने-अपने राज्यों में प्रवासी कामगारों की खाने व ठहरने तथा उन्हें सरल प्रक्रिया के ज़रिये बसों व ट्रेनों आदि से भेजने की उचित व्यवस्था जरूर करें।3. बी.एस.पी. का यह भी कहना है कि यदि कांग्रेस पार्टी के पास वास्तव में 1,000 बसें हैं तो उन्हें लखनऊ भेजने में कतई भी देरी नहीं करनी चाहिये, क्योंकि यहाँ भी श्रमिक प्रवासी लोग भारी संख्या में अपने घरों में जाने का काफी बेसबरी से इन्तज़ार कर रहें हैं। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) May 19, 2020
अन्य न्यूज़