कांग्रेस का आरोप, प्रधानमंत्री ने दक्षिण भारत का अपमान किया, मांगें माफी

congress-accuses-prime-minister-insults-south-india-demands-apology
[email protected] । Apr 2 2019 8:30AM

मूल रूप से केरल निवासी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, ''राहुल गांधी की वायनाड से उम्मीदवारी को लेकर प्रधानमंत्री ने जो विभाजनकारी और निंदनीय बयान दिया है उसके लिए उन्हें वायनाड के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।''

नयी दिल्ली। राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोमवार को कहा कि मोदी ने अपने 'विभाजनकारी' बयान से पूरे दक्षिण भारत का अपमान किया है जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मूल रूप से केरल निवासी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, 'राहुल गांधी की वायनाड से उम्मीदवारी को लेकर प्रधानमंत्री ने जो विभाजनकारी और निंदनीय बयान दिया है उसके लिए उन्हें वायनाड के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।' 

उन्होंने आरोप लगाया, ' प्रधानमंत्री ने पूरे दक्षिण भारत और देश की गंगा -जमुनी तहजीब का अपमान किया है।' वेणुगोपाल ने कहा कि वायनाड गंगा-जमुनी तहजीब की झलक पेश करता है और आजादी की लड़ाई से जुड़ी इसकी एक पहचान भी है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि उसने शांतिप्रिय हिन्दुओं पर आतंकवादी होने का ठप्पा लगाने का प्रयास करके धर्म के मार्ग पर चलने वालों को अपमानित किया है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने खेला हिंदू कार्ड, कहा- कांग्रेस ने हिंदुओं को आतंकवाद से जोड़ा

उन्होंने महाराष्ट्र के वर्धा में एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘उस पार्टी (कांग्रेस) के नेता अब बहुसंख्यक (हिन्दू) आबादी वाली सीटों से चुनाव लड़ने से डर रहे हैं।’’ गौरतलब है कि गांधी इस बार अपनी परंपरागत सीट अमेठी (उत्तर प्रदेश) के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़