Rajasthan में लोकसभा चुनाव के लिए लगाई गई आचार संहिता हटी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 7 2024 10:53AM
राजस्थान की 25 लोकसभा सीट में से भाजपा ने 14, कांग्रेस ने आठ, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), आरएलपी और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगी आदर्श आचार संहिता को भारत निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को हटा दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया।
राज्य में अप्रैल में पहले और दूसरे चरण में 25 संसदीय सीट पर चुनाव हुए थे और मंगलवार को नतीजे घोषित किए गए। राजस्थान की 25 लोकसभा सीट में से भाजपा ने 14, कांग्रेस ने आठ, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), आरएलपी और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़