जम्मू में CM योगी की हुंकार, बोले- कांग्रेस, NC और PDP ने किया आतंकवाद पनपाने का पाप

yogi adityanath
ANI
अंकित सिंह । Sep 27 2024 3:26PM

योगी ने कहा कि पिछले साढ़े सात साल में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। सभी त्यौहार शांतिपूर्वक मनाए जाते हैं। और डबल इंजन सरकार के विकास को देखिए, उस विकास का अधिकार जम्मू-कश्मीर का भी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जम्मू के रामनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार की ताकत देखनी है तो उत्तर प्रदेश का एक उदाहरण देखिए। 500 साल बाद अयोध्या धाम में भव्य मंदिर बना है और उसमें रामलला विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि बाधा डालने वाले लोगों का कहना था कि राम मंदिर बना तो खून की नदियां बहेंगी। लेकिन यह नया भारत है और यह अपनी रक्षा करना जानता है। 

इसे भी पढ़ें: 'जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने आतंकवाद को नकारा', JP Nadda बोले- बुलेट के बजाय बैलेट का रास्ता चुना

योगी ने कहा कि पिछले साढ़े सात साल में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। सभी त्यौहार शांतिपूर्वक मनाए जाते हैं। और डबल इंजन सरकार के विकास को देखिए, उस विकास का अधिकार जम्मू-कश्मीर का भी है। भाजपा नेता ने कहा कि वे कौन लोग हैं जिन्होंने धरती के स्वर्ग को सांप्रदायिक उग्रवाद का गोदाम बना दिया और लोगों का शोषण किया, 'परिवारवाद' और भ्रष्टाचार विकसित किया और अपने राजनीतिक लाभ के लिए आतंकवाद को बढ़ावा दिया? कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस वे पापी हैं।

इसे भी पढ़ें: Haryana: MSP के नाम पर किसानों से झूठ बोलना बंद करे कांग्रेस, Amit Shah का राहुल से सवाल, खरीफ और रबी की फसल कौन सी है?

यूपी सीएम ने कहा कि धारा 370 हटाने पर भी उन्होंने वही कहा जो उन्होंने राम मंदिर निर्माण पर कहा था कि खून की नदियां बहेंगी। लेकिन इसका उल्टा हुआ। उन्होंने कहा कि धारा 370 और 35ए हटने से जम्मू-कश्मीर को विकास मिला। यह आतंकवादी राज्य से पर्यटन राज्य बन गया। यहां हाईवे और आईआईटी, आईआईएम और एम्स की स्थापना की जा रही है। भारत का सबसे बड़ा और ऊंचा पुल बन रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने युवाओं के हाथ में टैबलेट नहीं बल्कि 'तमंचा' दिया। लेकिन मोदी सरकार उन्हें रोजगार देने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अनुच्छेद 370 को वापस लाना आतंकवाद, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिक उग्रवाद को वापस लाने का एक कुत्सित प्रयास है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़