महिला सुरक्षा के लिए CM योगी ने 'मिशन शक्ति' का किया शुभारंभ, कहा- अपराधियों के खिलाफ नहीं बरती जाएगी कोई रियायत

CM Yogi
अभिनय आकाश । Oct 17 2020 1:09PM

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों को खुद की सुरक्षा, सम्मान व स्वालंबन के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति’ का शुभारंभ किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'मिशन शक्ति' और 'महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन' के लोगो का अनावरण किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने बलरामपुर जनपद में​ विभिन्न ​परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। अभियान की शुरुआत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये अभियान बलरामपुर में बर्बरता की शिकार हुई बिटिया को सच्ची श्रद्धांजलि है। साथ ही उन्होंने वादा किया कि बिटिया के दुष्कर्मियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर शीघ्र ही कठोर सजा दिलाई जाएगी। अपराधियों के खिलाफ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी।इस मौके पर उन्होंने एलान किया कि अब पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत भर्ती बेटियों की होगी।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार दुष्कर्म रोकने में नाकाम, आरोपियों को बचा रही: राहुल

सीएम योगी ने कहा कि आज UP 1,75,000 टेस्ट प्रतिदिन कर रहा है, कोरोना वॉरियर्स प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रहे हैं। इसके बाद भी अगर कोई भारत की सफलता पर उंगली उठाकर भारत के दुश्मनों के साथ खड़ा होता है तो उनकी निष्ठा पर प्रश्न खड़ा होना स्वा​भाविक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़