उत्तर प्रदेश सरकार दुष्कर्म रोकने में नाकाम, आरोपियों को बचा रही: राहुल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 16 2020 10:25PM
बाराबंकी के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम और जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 14 अक्टूबर को एक युवती के साथ कथित दुराचार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक लड़की से कथित बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर शुक्रवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर दुष्कर्म रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों को बचाया जा रहा है।
उन्होंने बाराबंकी की घटना से जुड़ी खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘दुष्कर्म रोकने में नाकाम उप्र सरकार एक बार फिर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के बजाय तथ्य दबाकर आरोपियों को बचाने में लगी है। और कितनी बच्चियां? और कितने हाथरस?’’ गौरतलब है कि बाराबंकी के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम और जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 14 अक्टूबर को एक युवती के साथ कथित दुराचार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।दुष्कर्म रोकने में नाकाम यूपी सरकार एक बार फिर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बजाय तथ्य दबाकर आरोपियों को बचाने में लगी है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 16, 2020
और कितनी बच्चियाँ? और कितने हाथरस?https://t.co/iqYyi3pwbr
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़