सीएम सोरोने बोले, झारखंड में जारी रहेगा पूर्ण लॉकडाउन

jharkhand

हेमंत सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने जो छूट दी है, वह लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिये राज्य में लागू नहीं होगा।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कहा कि प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन अगले दो हफ्ते जारी रहेगा और इसमें छूट संबंधी केंद्र का दिशा-निर्देश राज्य में लागू नहीं होगा। सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने जो छूट दी है, वह लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिये राज्य में लागू नहीं होगा। 

इसे भी पढ़ें: CM खट्टर बोले, प्रवासियों को बसों और ट्रेन के जरिए उनके गृह राज्य भेजेगी हरियाणा सरकार

गृह मंत्रालय ने एक मई को सीमित लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसमें कहा गया था कि विमानों, ट्रेनों एवं बसों का परिचालन का निलंबन पूरे देश में चार मई से दो और हफ्तों के लिये जारी रहेगा, हालांकि कुछ गतिविधियों की छूट रहेगी। सोरेन ट्वीट किया, ‘एहतियात के तौर पर झारखंड में अगले दो हफ्तों तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़