CM खट्टर बोले, प्रवासियों को बसों और ट्रेन के जरिए उनके गृह राज्य भेजेगी हरियाणा सरकार

manohar

मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को प्रवासी मजदूरों से हरियाणा से नहीं जाने और जिन उद्योगों में काम की अनुमति दी जा चुकी उनमें काम शुरू करने की अपील की थी। हालांकि, उन्होंने साफ किया था कि इसके बावजूद अगर कोई अपने गृह स्थान जाना चाहता है तो राज्य सरकार उनकी वापसी का प्रबंध करेगी।

चंडीगढ। हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि उसकी सीमा से सटे राज्यों के प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए जबकि अन्य राज्यों के मजदूरों को ट्रेन से भेजा जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को यह बात कही। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, विभिन्न दलों के श्रमिक संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान खट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में फंसे सभी प्रवासी मजदूरों की जल्द से जल्द सकुशल घर वापसी सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध है। बयान के मुताबिक, बैठक में यह फैसला किया गया कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के प्रवासियों को बसों के जरिए भेजा जाएगा और बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के मजदूरों को विशेष श्रमिक ट्रेनों के जरिए भेजा जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्रियों की राय, जानें किस प्रदेश के सीएम ने क्या कहा?

खट्टर ने शनिवार को प्रवासी मजदूरों से हरियाणा से नहीं जाने और जिन उद्योगों में काम की अनुमति दी जा चुकी उनमें काम शुरू करने की अपील की थी। हालांकि, उन्होंने साफ किया था कि इसके बावजूद अगर कोई अपने गृह स्थान जाना चाहता है तो राज्य सरकार उनकी वापसी का प्रबंध करेगी। बयान के मुताबिक, रविवार की कॉन्फ्रेंस में सर्वसम्मति बनी कि औद्योगिक मजदूरों को इकाइयों को दोबारा शुरू करने में सहायता करने को लेकर उत्साहित किया जाएगा। उधर, हरियाणा सरकार ने एक वेब पेज की शुरूआत की है, जहां घर वापस जाने के इच्छुक प्रवासी मजदूर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। खट्टर ने यह भी कहा कि प्रवासियों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना करते हुए उपयोगी कार्य में संलग्न रहने का प्रयास करना चाहिए और वापस भेजे जाने का प्रबंध होने तक नए कौशल को सीखना चाहिए। साथ ही कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी भूखा नहीं रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़