सिक्योरिटी से लेकर कार की स्टीयरिंग तक..सब कुछ महिलाओं ने संभाला, CM शिवराज बोले- हर दिन बेटियों और बहनों का हो

CM Shivraj
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 9 2023 1:57PM

सीएम शिवराज ने कहा कि मैं संतुष्ट हूं कि मैंने महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए जो भी किया जा सकता है, करने की कोशिश की है। लाडली लक्ष्मी योजना हो, प्रसूति सहायता हो, बालिका विवाह योजना हो, बेटियों की शिक्षा हो।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुरुष स्टाफ के स्थान पर महिला स्टाफ ने काम किया। चूंकि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होली मनाई जा रही है और उस दिन कोई काम नहीं होगा, इसलिए एक दिन पहले महिलाओं ने मुख्यमंत्री चौहान की सुरक्षा, उनके निजी स्टाफ, ड्राइवर, फोटोग्राफर आदि के रूप में एक दिन काम किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन होली के कारण हम उस दिन कोई आयोजन नहीं कर रहे है। इसलिए आज ही मैं सभी बहनों को महिला दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। मेरा मानना ​​है कि हर दिन, हर घंटे और हर पल महिलाओं का है। हमने उनके जीवन में गुणात्मक सुधार के प्रयास किए हैं।

इसे भी पढ़ें: दोनों बार अधूरा रहा गया साहिर लुधियानवी का इश्क, टूटे दिल से लिखे गीतों को पूरी दुनिया ने गुनगुनाया

सीएम शिवराज ने कहा कि मैं संतुष्ट हूं कि मैंने महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए जो भी किया जा सकता है, करने की कोशिश की है। लाडली लक्ष्मी योजना हो, प्रसूति सहायता हो, बालिका विवाह योजना हो, बेटियों की शिक्षा हो, नगरीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण हो, शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण हो, पुलिस भर्ती में 30 प्रतिशत आरक्षण हो और लाड़ली बहना योजना इस दिशा में बड़ा कदम है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिला कर्मचारियों के लिए एक बड़ी घोषणा की। सरकार ने कहा है कि प्रदेश की सभी महिला कर्मचारियों को सात दिन का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़