CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, कमला नेहरू अस्पताल हादसे पर हो रही है चर्चा
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अस्पतालों में सेफ्टी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे और कई महत्वपूर्ण निर्णय हो सकते हैं।
भोपाल। राजधानी भोपाल के कमला नेहरु अस्पताल में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रातः 11ः30 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।
इसे भी पढ़ें:कमला नेहरू अस्पताल से लगातार मिल रहे है परिजनों को शव, सरकार छुपा रही है आंकड़े
बताया जा रहा है कि बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी , चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग , गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, मुख्य सचिव, पीएस हेल्थ, पीएस गृह सहित महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अस्पतालों में सेफ्टी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे और कई महत्वपूर्ण निर्णय हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:कमला नेहरू अस्पताल मामले को लेकर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
दरअसल कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग में सरकार ने अब तक सिर्फ 5 बच्चों की ही मौत की पुष्टि की है। लेकिन एक के बाद एक लगातार शव सामने आते जा रहे हैं। जब चार ही बच्चों की मौत हुई है तो फिर ये शव लगातार कहां से आ रहे हैं। और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जा रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें बिना पोस्टमॉर्टम के ही परिजन को सौप दिए जा रहें है।
अन्य न्यूज़