विधायकों की बैठक में होगा CM का फैसला, पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- हमने मिथक तोड़ा, 47 सीटें कम नहीं होती हैं

Ramesh Pokhriyal Nishank
प्रतिरूप फोटो

भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि हमने उत्तराखंड में उस मिथक को तोड़ा है, जिसमें लोग कहते थे कि एक बार भाजपा आएगी और एक बार कांग्रेस आएगी। किसी को इतनी अपेक्षाएं नहीं थीं कि इतना जनसमर्थन हमें मिलेगा। 47 सीटें कम नहीं होती हैं।

देहरादून। उत्तराखंड एक बार फिर से भगवामयी हो गया है। 70 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा को 47 सीटों पर जीत मिली है। जबकि कांग्रेस को 19 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है और 4 सीटें अन्य के खाते में दर्ज हुई हैं। इन चुनावों में मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खटीमा से तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लालकुआं से करारी शिकस्त मिली है। जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसी के साथ ही भाजपा में एक बार फिर से 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री' को लेकर चर्चा तेज हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, कहा- कार्यकाल का काम पूरा हुआ 

विधायकों की बैठक में होगा फैसला

इसी बीच भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने बताया कि विधायकों की बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का फैसला होगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा सांसद ने बताया कि हमने उत्तराखंड में उस मिथक को तोड़ा है, जिसमें लोग कहते थे कि एक बार भाजपा आएगी और एक बार कांग्रेस आएगी। किसी को इतनी अपेक्षाएं नहीं थीं कि इतना जनसमर्थन हमें मिलेगा। 47 सीटें कम नहीं होती हैं। खासकर उस पार्टी के लिए जिसकी सरकार चल रही हो और फिर वह पार्टी पूर्ण बहुमत लेकर आए।

इसे भी पढ़ें: सत्ता में वापसी कर भाजपा ने उत्तराखंड में रचा इतिहास, 47 सीटों पर फहराई विजय पताका

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए काम किया है। ऐसे में विधायकों की बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का फैसला होगा। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हार जाने के बाद मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज हैं। इनके अलावा रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट, अनिल बलूनी और धन सिंह रावत का नाम चल रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़