10 दिन की विपश्यना के बाद दिल्ली वापस लौटे CM केजरीवाल, बोले- इस साधना से मिलती है असीम शांति

Kejriwal
Creative Common
अभिनय आकाश । Dec 30 2023 3:20PM

केजरीवाल 20 दिसंबर को होशियारपुर से करीब 11 किलोमीटर दूर आनंदगढ़ स्थित धम्म धज विपश्यना केंद्र (डीडीवीसी) पहुंचे। उन्होंने 'एक्स' पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा कि 10 दिनों की विपश्यना साधना के बाद आज लौटे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वह पंजाब के होशियारपुर जिले में अपना 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान सत्र पूरा करने के बाद शहर लौट आए हैं और अब फिर से लोगों की सेवा करना शुरू करेंगे। आप नेता को उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 3 जनवरी को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: वर्ष 2023 : एमसीडी के महापौर चुनाव के दौरान हाथापाई और सदन में बार-बार हंगामे ने बटोरी सुर्खियां

केजरीवाल 20 दिसंबर को होशियारपुर से करीब 11 किलोमीटर दूर आनंदगढ़ स्थित धम्म धज विपश्यना केंद्र (डीडीवीसी) पहुंचे। उन्होंने 'एक्स' पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा कि 10 दिनों की विपश्यना साधना के बाद आज लौटे। यह साधना असीम शांति देती है। आज से हम फिर से नई ऊर्जा के साथ जनता की सेवा करना शुरू करेंगे। सभी को शुभकामनाएं।

इसे भी पढ़ें: झांकी पर अपनी और केजरीवाल की तस्वीर दिखाने के भाजपा के दावों को मुख्यमंत्री मान ने किया खारिज

केजरीवाल को डीडीवीसी के ट्रस्टी गौतम लाल ने सम्मानित किया, जिन्होंने उन्हें पुस्तकों का एक सेट भी भेंट किया। यह पहली बार था कि आप के राष्ट्रीय संयोजक ने पंजाब में विपश्यना का अभ्यास किया। पिछले दिनों उन्होंने इसके लिए जयपुर, नागपुर, धर्मकोट और बेंगलुरु का दौरा किया था। विपश्यना आत्म-अवलोकन के माध्यम से आत्म-परिवर्तन के लिए एक प्राचीन भारतीय ध्यान पद्धति है, जो मन और शरीर के बीच गहन अंतर्संबंध पर ध्यान केंद्रित करती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़