'हेमंत सोरेन नहीं दे रहे इस्तीफा', कांग्रेस नेता बोले- 2 दिनों के भीतर स्पष्ट होगी स्थिति, राज्यपाल ने मांगी कानूनी राय
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने बताया कि मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। राज्यपाल ने कानूनी राय मांगी और आश्वासन दिया कि 2 दिनों के भीतर स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी। हमने यह भी सवाल किया कि मीडिया में चुनिंदा जानकारी कैसे लीक की जा रही है, उन्होंने आश्वासन दिया कि स्रोत उनके कार्यालय में नहीं है।
रांची। झारखंड में सियासी घमासान मचा हुआ है। खनन पट्टा आवंटन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर राजभवन ने चुप्पी साधी हुई है। ऐसे में यूपीए विधायकों ने राज्यपाल रमेश बैस को पत्र लिखकर उनसे अहम सवाल पूछा है। यूपीए विधायकों ने राज्यपाल को लिखे पत्र में पूछा कि क्या हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे ?
इसे भी पढ़ें: हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद से दे सकते हैं इस्तीफा, राज्यपाल से मिलेंगे सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक
दरअसल, खनन पट्टा आवंटन मामले को लेकर चुनाव आयोग ने राजभवन को अपना मंतव्य भेज दिया था। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी। हालांकि राज्यपाल रमेश बैस ने अभी तक कोई भी फैसला नहीं सुनाया है और मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। जिसकी वजह से सत्तारूढ़ दल काफी ज्यादा चिंतित दिखाई दे रहा है।
सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई कि हेमंत सोरेन आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते है और फिर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। हालांकि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने इस्तीफे की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते झारखंड के विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा गया: बघेल
राज्यपाल ने मांगी कानूनी सलाह
बंधु तिर्की ने बताया कि मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। राज्यपाल ने कानूनी राय मांगी और आश्वासन दिया कि 2 दिनों के भीतर स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी। हमने यह भी सवाल किया कि मीडिया में चुनिंदा जानकारी कैसे लीक की जा रही है, उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि स्रोत उनके कार्यालय में नहीं है।
Jharkhand | CM is not resigning. Governor seeking legal opinion & has assured situation will be made clear within 2 days. We also questioned how selective information is being leaked to media, he also assured source is not in his office: Cong working President Bandhu Tirkey pic.twitter.com/nig3Rh72JN
— ANI (@ANI) September 1, 2022
अन्य न्यूज़