हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद से दे सकते हैं इस्तीफा, राज्यपाल से मिलेंगे सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है। दरअसल, खनन पट्टा आवंटन मामले को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपना मंतव्य राजभवन भेज दिया था। जिसमें हेमंत सोरेन की विधानसभा रद्द करने की सलाह दी गई थी। हालांकि राज्यपाल रमेश बैस ने अभी तक कोई फैसला नहीं सुनाया है।
रांची। झारखंड में सियासी संकट छाया हुआ है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर राजभवन की चुप्पी से सत्तारूढ़ दल काफी परेशान दिखाई दे रहा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि हेमंत सोरेन आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इसके साथ ही खबर है कि हेमंत सोरेन ने 4 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जहां पर दोबारा से सरकार गठन को लेकर चर्चा हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: भूपेश बघेल पर रमन सिंह का निशाना, छत्तीसगढ़ अय्याशी का अड्डा नहीं, झारखंड के MLAs को दारू-मुर्गा खिला रहे
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है। दरअसल, खनन पट्टा आवंटन मामले को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपना मंतव्य राजभवन भेज दिया था। जिसमें हेमंत सोरेन की विधानसभा रद्द करने की सलाह दी गई थी। हालांकि राज्यपाल रमेश बैस ने अभी तक कोई फैसला नहीं सुनाया है।
रायपुर में डेरा जमाए हैं विधायक
हेमंत सोरेन सरकार के 4 मंत्री समेत 31 विधायकों को रांची से रायपुर शिफ्ट कर दिया गया है, जहां पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की देखरेख में झारखंड के विधायकों ने एक रिजॉर्ट में अपना डेरा जमाया हुआ है। हेमंत सोरेन को डर है कि भाजपा ऑपरेशन लोटस के जरिए सत्तारूढ़ दल के विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश करेगी। ताकि सरकार को अस्थिर किया जा सके।
इसे भी पढ़ें: खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते झारखंड के विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा गया: बघेल
सत्तारूढ़ दल को सता रहा डर
गौरतलब है कि 81 सदस्यीय विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में झामुमो के 30, कांग्रेस के 18 और राजद का एक विधायक हैं। जबकि भाजपा के पास 26 विधायक हैं। हालांकि सत्तारूढ़ गठबंधन को डर सता रहा है कि भाजपा उनके विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर सकती है। ऐसे में विधायकों को रायपुर शिफ्ट कर दिया गया है।
Jharkhand | UPA delegation to meet Jharkhand governor Ramesh Bais at 4pm today
— ANI (@ANI) September 1, 2022
अन्य न्यूज़