CM बसवराज बोम्मई बोले- महाराष्ट्र को एक इंच भी जमीन नहीं देगा कर्नाटक
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 2 2022 4:35PM
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को कहा था कि वे पड़ोसी राज्य कर्नाटक के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले मराठी भाषी लोगों के संघर्ष का समर्थन करना जारी रखेंगे ताकि ऐसे इलाकों को महाराष्ट्र में शामिल किया जा सके।
बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को महाराष्ट्र के नेताओं से कथित तौर पर अपने राजनीतिक फायदे के लिए का हथकंडा अपनाने या सीमा मुद्दे का इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्नाटक अपनी एक इंच भी जमीन पड़ोसी राज्य को नहीं देगा। कई कन्नड़ भाषी क्षेत्रों के महाराष्ट्र में होने का उल्लेख करते हुए बोम्मई ने कहा कि उन्हें कर्नाटक में शामिल करने के बारे में विचार किया जा रहा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को कहा था कि वे पड़ोसी राज्य कर्नाटक के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले मराठी भाषी लोगों के संघर्ष का समर्थन करना जारी रखेंगे ताकि ऐसे इलाकों को महाराष्ट्र में शामिल किया जा सके।
बोम्मई अजित पवार के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। बोम्मई ने कहा, महाराष्ट्र में फिलहाल एक राजनीतिक संकट है। उनकी पूरी सरकार दबाव में है इसलिए वे और सीमा का मुद्दे उठाते हैं। अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाये रखने के लिए वे ऐसा करते हैं। बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीमा मुद्दे पर कर्नाटक का रुख बहुत स्पष्ट है और राज्य किसी भी तरह झुकने वाला नहीं है। बोम्मई ने कहा, हम अपने फैसलों पर अडिग हैं, वे (महाराष्ट्र) भी इसे जानते हैं। मैं महाराष्ट्र के नेताओं से अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए या सीमा मुद्दे का इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह करता हूं।Whenever there's a political crisis in Maharashtra, & it's there now, their entire govt hits rock bottom. They have created this language bogey now, just to survive politically: Karnataka CM Basavaraj Bommai, on Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar's remarks over border row https://t.co/VPdfuqW9r6 pic.twitter.com/PmDqVFsEr3
— ANI (@ANI) May 2, 2022
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़