नोएडा में फैक्टरी में हो रहे निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 30 2024 9:37AM
कुमार ने बताया कि शर्मा की दी हुई शिकायत के आधार पर कुल 45 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास और दंगा समेत भारतीय न्याय सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नोएडा के मायचा गांव में बीती रात एक फैक्टरी में हो रहे निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद कुल 45 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को उप निरीक्षक यशपाल शर्मा गश्त के दौरान मायचा गांव के पास पहुंचे तो उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग एक दूसरे पर लाठी, डंडों, सरियों से हमला कर रहे है।
बताया जा रहा है कि एक कंपनी में हो रहे निर्माण कार्यों का दूसरा पक्ष विरोध कर रहा था और घटना के दौरान गोली चलाए जाने की भी सूचना मिली है। कुमार ने बताया कि शर्मा की दी हुई शिकायत के आधार पर कुल 45 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास और दंगा समेत भारतीय न्याय सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़